Dunki vs salaar|डंकी बनाम सालार|
Dunki vs salaar|डंकी बनाम सालार|
शाहरुख की 'डंकी' से होगा प्रभास की 'सालार' का मुकाबला
दिसंबर के अंत में शाहरुख खान की 'डंकी' (Dunki) और प्रभास की 'सालार' (Salaar) एक दूसरे से टकराने जा रहे हैं।इसके बीच दर्शकों को Dunki vs salaar क्लैश देखने को मिलेगा।दोनों फिल्म एक ही दिन हो रही है रिलीज।Dunki vs salaar: साल 2023 जाने को है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर स्टार्स की टक्कर जारी है।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल' ने विकी कौशल की सैम बहादुर (Sam Bahadur) से क्लीन स्वीप ले ली। अब बारी है बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम प्रभास की। दोनों की फिल्में ‘डंकी' और ‘सालार' अगले हफ्ते रिलीज हो रही हैं। डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि सालार 22 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। यह दिसंबर दर्शकों के लिए काफी रोमांचक हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं: