Underrated Indian Films List In Hindi
Underrated Indian Films List In Hindi
Table of Contents
12TH Fail: Underrated Indian Films List In Hindi
I Am Kalam : Underrated Indian Films List In Hindi
Shahid: Underrated Indian Films List In Hindi
शहीद फिल्मशाहिद आज़मी नाम के शख्स की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म में शहीद एक वकील होता है और मानव अधिकार के लिए संघर्ष करता है। पूरी फिल्म दो बड़े cases पर निर्भर करती है पहले 2006 मुंबई ट्रेन पर बमबारीऔर दूसरा 2008 मुंबई हमला। इस फिल्म ने दो नेशनल अवार्ड जीते हैं पहले अवार्ड एक्टिंग के लिए राजकुमार राव ने और दूसरा अवार्ड डायरेक्टिंग के लिए हंसल मेहता ने जीता है।
Taare Zameen Par: Underrated Indian Films List In Hindi
तारे ज़मीन पर फिल्मखासतौर से बच्चों के लिए और उनके माता-पीताओं के लिए है। यह यह एक ऐसी फिल्म है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि जागरूक भी करती है। माता-पिता के प्रति अपने बच्चों के लिए जो नजरिया है उसमें जो कमियां हैउन पर प्रकाश डाला गया है।फिल्म में मुख्य भूमिका आमिर खान की है और उनके साथ दर्शील सफारी भी है जिस पर यह फिल्म आधारित है।
कोई टिप्पणी नहीं: