Instant Dhokla Recipe In Hindi
Instant Dhokla Recipe In Hindi
Instant Dhokla Recipe In Hindi: ढोकला बहुत ही स्वादिष्ट होता है बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको यह बहुत पसंद आता है। लेकिन ढोकला बनाने में काफी समय लगता है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में इंस्टेंट ढोकला की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। जो बहुत जल्द ही तैयार हो जाता है तो चलिए शुरू करते हैं।इंस्टेंट ढोकला के लिए सामग्री
एक कप बेसन, एक कप सूजी, एक कप फेंटी हुई दही, चौथाई चम्मच हल्दी, एक चम्मच ईनो पॉउडर, एक चम्मच राई के दाने, दो लम्बाई में कटी हुई हरी मिर्च, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनियां, जरुरत के अनुसार तेल, स्वादनुसार नमकInstant Dhokla Recipe In Hindi
एक बर्तन में सूजी, चावल का आटा ओर बेसन लेके मिक्स करके नमक डाल के दही डालें। अब आधा पानी डाल के मिक्स करके बाकी का आधा पानी डाल के मिक्स करें नींबू का रस डाले
अब प्लेट को ऑयल ग्रीस करे और बैटर में सोडा डाल के मिक्स करके प्लेट में रखे
ऊपर लाल मिर्च पाउडर छिड़के ओर स्टीमर में प्लेट रखे और स्टीम करे। 15 मिनिट में हो जाएगा।
उतार के कट करले
अब पेन में ऑयल रखके राई का तड़का बनके चमच से ढोकले पर डाले और धनिया डालके सर्व करें।
इसे आप लहसुन की तीखी चटनी के साथ सर्व करें।
अगर आपको Instant Dhokla Recipe In Hindi अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
कोई टिप्पणी नहीं: